Header Ads

.

15Candidates filed for three vacant posts of Pradhan,

*प्रधान के तीन रिक्त पदों के लिए 15उम्मीदवारों ने दाखिल किए* 
 
लखीमपुर खीरी। पंचायतों में रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए रविवार को संबंधित ब्लॉक मुख्यालयों पर नामांकन पत्र जमा किए गए। जनपद की तीन ब्लॉकों मोहम्मदी, रमियाबेहड़ और बेहजम में तीन ग्राम पंचायतों में रिक्त प्रधान पदों के लिए रविवार को कुल 15 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

वहीं सभी ब्लॉकों में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त 180 पदों के सापेक्ष अधिकांश जगहों पर नामांकन पत्र जमा हुए हैं, जिसमें कई जगहों पर एकल नामांकन दाखिल किए जाने से दर्जनों सदस्यों का निर्विरोध चुना जाना तय है। 13 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 14 दिसंबर को नामांकन वापसी की जा सकेगी। इसके बाद 20 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा और अगले दिन यानी 21 दिसंबर को मतगणना कराई जाएगी।

खरवहिया में प्रधान पद के लिए सबसे अधिक सात पर्चे दाखिल
ब्लॉक रमियाबेहड़ की ग्राम पंचायत खरवहिया नंबर दो में प्रधान पद के लिए कुल सात उम्मदवारों ने पर्चे दाखिल किए हैं। यह सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। वहीं निघासन ब्लॉक में सदस्य पद के लिए सात ग्राम पंचायतों में उपचुनाव होना था, जिसमें पांच वार्डों से एकल नामांकन दाखिल हुआ है। निघासन ब्लॉक के एआरओ ओमवीर सिंह ने बताया कि ढखेरवा खालसा, बरसोला कलां, उमरा, दुबहा मोतीपुर, अदलाबाद और ग्रंट नंबर 12 में सदस्य पद के लिए एक-एक पद रिक्त था। दुबहा और उमरा में अनुसूचित जनजाति के लिए सीट आरक्षित है। वहां पर अनुसूचित जनजाति का कोई भी व्यक्ति न होने के कारण नामांकन नहीं हो सका। अन्य सीटों पर एकल पर्चा दाखिल किया गया है। उधर, रमियाबेहड़ ब्लॉक के एआरओ अनुज अवस्थी ने बताया कि खरवहिया नंबर दो में प्रधानपद के लिए किरन मौर्या, भानु वर्मा समेत सात लोगों ने नामांकन कराया है।
जैंती में प्रधान पद के लिए चार नामांकन जमा हुए
ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैंती में प्रधान पद के लिए चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। बीडीओ धर्मेश पांडे ने बताया कि यह सीट अनारक्षित है, जिससे यहां पर चार उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है। अब सोमवार के नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। संवाद
टेड़वा में भी चार उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किए
बेहजम। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत टेड़वा में रिक्त प्रधान पद के लिए रविवार को ब्लॉक मुख्यालय पर नामांकन पत्र जमा किए गए। यह सीट भी अनारक्षित है, जिससे यहां भी चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया है।

बांकेगंज में आठ रिक्त पदों पर दाखिल हुए एकल नामांकन
ब्लॉक क्षेत्र में पंचायत उपचुनाव के लिए ग्राम पंचायत सदस्य पद उम्मीदवारों की रविवार दस बजे से नामांकन प्रकिया शुरू हुई। इसमें आठ पंचायतों सिकंदरपुर, भरिगवां, रामपुर ग्रंट 18, कोरैया लोहरना, बक्खारी और पुनर्भू ग्रंट में रिक्त पदों पर आठ महिला और पुरुष उम्मीदवारों के एकल नामांकन दाखिल हुए। आरओ अखंडेश्वर प्रसाद ने बताया कि बांकेगंज ब्लॉक में पंचायत उपचुनाव के लिए कुल आठ ग्राम पंचायत सदस्य उम्मीदवारों के एकल नामांकन दखिल हुए। दाखिल हुए नामांकन पत्रों की जांच सोमवार की होगी। वजीरनगर पंचायत में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित पंचायत सदस्य पद के लिए एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ।
सभी छह सीटों पर एकल नामांकन जमा हुए
ब्लॉक की छह ग्राम पंचायतों में रिक्त हुए ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए हो रहे उपचुनाव में सभी छह सीटों पर एकल नामांकन पत्र दाखिल हुए है। इससे सभी का निर्विरोध निर्वाचित होना लगभग तय है। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए मितौली ब्लॉक परिसर में नामांकन पत्र दाखिल किए गए। एआरओ उमेश कौशल ने बताया कि ग्राम पंचायत सलाहपुर ग्रंट से पम्मी देवी, ग्राम पंचायत ढ़खिया कुस्तौल से रामपाल, ग्राम पंचायत देवमनिया से रामरानी, ग्राम पंचायत ढाखा से अर्चना, ग्राम पंचायत मुरईताजपुर से रूपचंद्र व ग्राम पंचायत सलाहपुर से संगीता देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान ब्लॉक परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।

 *News 24 India - Amit Verma*

No comments