03 hostels of Kasturba Gandhi Residential Girl School, Gohri, Soraon on dated 12.12.2021 at 05 AM,
दिनांक 12.12.2021 को प्रातः 09ः19 पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, गोहरी, सोरांव की 03 छात्रायें (1- कु0वर्शा, 2-कु0रागिनी एवं 3-कु0अंकिता सरोज) खेलने हेतु मिट्टी निकालते समय मिट्टी के टीले में दबने से घायल हो गयी। घटना की सूचना प्राप्त होने पर खण्ड षिक्षा अधिकारी, सोरांव एवं जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर तीनों छात्राओं को प्राथमिक उपचार हेतु विनीता हास्पिटल, फाफामऊ में ले जाया गया। चिकित्सक की सलाह पर कु0वर्शा एवं कु0रागिनी को प्राथमिक चिकित्सा हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और दोनों छात्रायें पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। कु0अंकिता सरोज को मूर्क्षित होने के कारण स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकीय जांच के दौरान कु0अंकिता सरोज को मस्तिश्क अथवा अन्दरूनी चोट के लक्षण नहीं पाए गए हैं, इनकी हालत में निरन्तर सुधार हो रहा है। घटना की सूचना प्राप्त होने के उपरान्त जिलाधिकारी, प्रयागराज, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रयागराज, प्रधानाचार्य, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज, प्रयागराज स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचकर बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए चिकित्सकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। निरीक्षण के समय जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी, प्रयागराज एवं उप जिलाधिकारी, सोरांव, प्रयागराज चिकित्सालय में उपस्थित थे।
Post a Comment