किसी भी वोटर का नाम जल्दबाजी में न काटा जाए----जिलाधिकारी
अंबेडकर नगर
*किसी भी वोटर का नाम जल्दबाजी में न काटा जाए----जिलाधिकारी*
अंबेडकर नगर जिला निर्वाचनअधिकारीजिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण पंजीकरण हेतु तहसील भीटी के अंतर्गत राम लखन महाविद्यालय में बीएलओ तथा सुपरवाइजर के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी वोटर का नाम काटने से पहले वोटर का प्रूफ के रूप में डॉक्यूमेंट अवश्य जमा कराएं। किसी भी वोटर का नाम जल्दबाजी में न काटा जाए। उस पर विचार विमर्श अवश्य किया जाय। उन्होंने समस्त बीएलओ और सुपरवाइजर को निर्देश देते हुए कहा कि जिनकी उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक की आयु पूर्ण कर चुके हैं ऐसे पात्र व्यक्तियों( पुरुष/ महिला )को प्रत्येक घर- घर जाकर जानकारी प्राप्त करें कि किसका नाम वोटर लिस्ट में है किसका नहीं। जिसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है उसका नाम जोड़ा जाए। इस कार्य को इमानदारी से करना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि नए वोटरों को कम से कम प्रत्येक बूथ पर 25 वोटरों को शामिल करना अति आवश्यक है ।जेंडर रेसियो पर विशेष जोर देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिन जिन बूथों पर निर्वाचक नामावलीयों में महिला वोटर की संख्या कम है वहां पर बीएलओ घर-घर जाकर महिला वोटर को शामिल करना सुनिश्चित करें।मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करे। बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी भीटी मौके पर उपस्थित रहे l
Post a Comment