जर्जर भवन मे शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं सैकड़ों नवनिहाल
*जर्जर भवन मे शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं सैकड़ों नवनिहाल*
अम्बेडकरनगर विकास खंड व शिक्षा क्षेत्र टाण्डा के इल्तिफ़ातगंज में संचालित प्राइमरी विद्यालय का भवन काफी ज़र्ज़र हो चुका है जहां सैकड़ों छात्र अपना जीवन खतरे में डाल कर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर है। दर्जनों शिकायतों के बाद भी शिक्षा विभाग जहां मूकदर्शक बना हुआ है वहीं अभिभवकों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
इल्तिफ़ातगंज में एसबीआई के पास संचालित प्राइमरी स्कूल का भवन काफी ज़र्ज़र हो चुका है लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण उक्त ज़र्ज़र भवन में क्लास संचालित होती है। विद्यालय के शिक्षक व छात्र भय के माहौल में हैं और कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत भी कराया लेकिन विभाग पूरी तरह मूकदर्शक बना हुआ है जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
Post a Comment