दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया
*दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया*
तहसील भीटी में समाधान दिवस संपन्न होने के उपरांत जिलाधिकार व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दिव्यांगों द्वारा ट्राई साइकिल रैली के माध्यम से जनसामान्य से अपील की गई कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी दिव्यांग व अन्य व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से भयमुक्त होकर भाग ले। जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता पुनरीक्षण अभियान चल रहा है ।सभी अधिकारी और कर्मचारी सुनिश्चित करें की कोई भी कोई भी व्यक्ति व दिव्यांग मतदाता पहचान पत्र से वंचित न रह जाए। सभी बीएलओ यह सुनिश्चित करें कि अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी दिव्यांग एवं अन्य व्यक्तियों का नियमानुसार मतदाता पहचान पत्र बनवाए। इस कार्यक्रम के अवसर पर उप जिलाधिकारी भीटी ,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment