Header Ads

.

अंबेडकरनगर की धरती से पूर्वांचल की राजनीति साधेंगे----अखिलेश यादव


अंबेडकर नगर
*अंबेडकरनगर की धरती से पूर्वांचल की राजनीति साधेंगे----अखिलेश यादव*
अंबेडकरनगर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सात नवंबर को अंबेडकरनगर की धरती से पूर्वांचल की राजनीति साधेंगे। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के सपा के साथ आने के बाद अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निष्कासित पूर्व मंत्री एवं विधायक लालजी वर्मा व राम अचल राजभर साइकिल पर सवार होने जा रहे हैं। दोनों नेता सात नवंबर को अपने गृह जनपद अंबेडकरनगर में रैली कर बड़ा शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पिछड़ी जातियों के दोनों प्रमुख नेताओं के आने से सपा पूर्वांचल में और मजबूत होगी।बसपा विधानमंडल दल के नेता रहे लालजी वर्मा के साथ ही पूर्व मंत्री व विधायक राम अचल राजभर को कुछ माह पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए मायावती ने निष्कासित कर दिया गया था। राम अचल राजभर अंबेडकरनगर की अकबरपुर विधानसभा सीट से लगातार पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं। राजभर पिछड़ी जातियों के बड़े कद वाले नेता हैं। मायावती की सरकार में कई विभागों के मंत्री भी रहे हैं। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव के पद पर भी रह चुके हैं। इनका अंबेडकरनगर के अलावा आस-पास के जिलों में भी खासा प्रभाव है।कुर्मी बिरादरी के लालजी वर्मा भी पिछड़ों के रसूखदार नेता हैं। लालजी वर्मा अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट से पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं। वे भी बसपा सरकार में कई विभागों के मंत्री रह चुके हैं। दोनों ही नेता अखिलेश के कार्यक्रम में ऐतिहासिक भीड़ जुटाने की कोशिश में लगे हैं। इसके लिए हर बूथ से कार्यकर्ताओं को जुटाने की रणनीति बन रही है। दरअसल, पूर्वांचल में पिछड़ों और अति पिछड़ों की जनसंख्या बहुत अधिक है। इनमें कुर्मी व राजभर समाज का अहम स्थान है। ऐसे में लालजी वर्मा और राम अचल राजभर के सपा में शामिल होने के बाद, पूर्वांचल की सियासत में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

No comments