Header Ads

.

विकास खंड धौरहरा से एक ग्राम विकास अधिकारी का विकास खंड ईसानगर में स्थानांतरण होना क्षेत्र में बना चर्चा का विषय


विकास खंड धौरहरा से एक ग्राम विकास अधिकारी का विकास खंड ईसानगर में स्थानांतरण होना क्षेत्र में बना चर्चा का विषय। lमजे की बात यह रही कि सचिव ने अपने प्राइवेट कर्मचारी को भी धौरहरा से ईसानगर में किया स्थानांतरित। सचिव प्राइवेट कर्मचारी से परिवार रजिस्टर की नकल जारी करने में गरीबों से 300से  500 रूपए तक की करवाते हैं धन उगाही। धौरहरा में नल रिबोर और नल मरम्मत के साथ वाटर सप्लाई और सेनेटाइजेशन दिखा कर प्रधान की सांठगांठ से लाखों रुपए का धौरहरा में किया सफाया।अब ईसानगर में पेश करेंगे ईमानदारी की मिशाल।

No comments