Header Ads

.

प्रत्येक रविवार की तरह नेवादा आवास पर आयोजित जनता दरबार में आए लोगों की समस्यायों को सुनकर उनका निस्तारण कराया

*दिनांक 14/11/2021*

1- प्रत्येक रविवार की तरह नेवादा आवास पर आयोजित जनता दरबार में आए लोगों की समस्यायों को सुनकर उनका निस्तारण कराया।

2- राजा बौण्डी में आयोजित खाटू श्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

3- राजारेहुआ टावर चौराहे पर चौपाल लगाकर भाजपा की जनविरोधी एवं किसानविरोधी नीतियों के बारे में लोगों को बताया एवं 2022 विधानसभा चुनाव में सपा सरकार बनाने की अपील की।

4- सिटी माण्टेशरी स्कूल के तत्वावधान में आयोजित साकेत जोशी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में इन्द्रा स्टेडियम बहराइच शामिल हुए।

5- घसियारीपुरा निवासी केएन उपाध्याय जी के छोटे भाई के तेरहवीं संस्कार में शामिल हुए।

6- बड़नापुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

7- रमपुरवा प्रधान प्रतिनिधि पंकज पाठक की माता जी के स्वास्थ्य का हाल चाल लेने उनके घर पहुंचे।

8- रमपुरवा निवासी विनय अवस्थी की पत्नी के अस्वस्थ होने की सूचना पर स्वास्थ्य का हाल चाल लेने उनके घर पहुंचे।

9- सिकटिहा गांव में चौपाल लगाकर लोगों को भाजपा की जनविरोधी एवं किसानविरोधी नीतियों के बारे में जागरूक किया एवं आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की।

10- जिला चिकित्सालय बहराइच पहुंचकर क्षेत्र के भर्ती विभिन्न मरीजों के स्वास्थ्य का हाल चाल लिया।

*डॉ राजेश तिवारी एडवोकेट प्रभारी/पूर्व प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र 285 महसी समाजवादी पार्टी जनपद बहराइच*

No comments