कुटाई मशीन की चपेट में आकर महिला की मौत
*कुटाई मशीन की चपेट में आकर महिला की मौत*
भीटी। थाना क्षेत्र की काही ग्राम पंचायत के बोझवा गांव में शनिवार को ट्रैक्टर से संचालित धान की कुटाई करने वाली मशीन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर गांव पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर व मशीन को कब्जे में ले लिया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।भीटी थाना क्षेत्र की काही ग्राम पंचायत के बोझवा गांव निवासी रामजीत के घर शनिवार को ट्रैक्टर से संचालित मशीन से धान की कुटाई हो रही थी। इसी दौरान असावधानी के चलते रामजीत की पत्नी जानकी देवी (48) मशीन की चपेट में आ गई। वहां मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन आननफानन निजी वाहन से उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर व मशीन को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। महिला की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि जानकी देवी के परिवार में 21 नवंबर को वैवाहिक आयोजन होना है। घर में तैयारियां भी चल रही हैं। अचानक हुए इस हादसे से परिवार के लोग सदमे में हैं। एसओ संजय पांडेय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment