Header Ads

.

गोताखोरों की मदद से नदी से बरामद हुआ युवक का शव


अंबेडकर नगर
*गोताखोरों की मदद से नदी से बरामद हुआ युवक का शव*
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत चांडीपुर घाट पर कल मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबे युवक का शव दूसरे दिन यस डीआर यफ एवं गोताखोरों की मदद से  नदी से बरामद कर लिया गया ।आपको बता दे कि  ग्राम समडीह अजोरिया कादीपुर निवासी 24 वर्षीय युवक की मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबकर  मौत हो गई थी जिसके शव की खोजबीन थानाध्यक्ष गोताखोरों की मदद से कल से ही कर रहे थे। ग्राम समडीह के पुरवा अजोरिया कादीपुर के अनिल कुमार यादव का 24 वर्षीय पुत्र अखिलेश यादव गाँव में लगी लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए चांडीपुर घाट पर गया हुआ था जो नहाते समय कल नदी में डूब गया था । सूचना पर उपजिलाधिकारी आलापुर तहसीलदार आलापुर क्षेत्राधिकारी आलापुर के साथ बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी गोताखोरों की मदद से कल से ही शव को ढूढ़ने में लगे हुए थे। थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर नीरज कुमार घटना स्थल पर मौजूद रहे और जरूरी लिखा पढ़ी करने के बाद शव को अन्यत्र परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है । युवक की नदी में डूबकर मौत होने से परिवार में जहाँ कोहराम मचा हुआ है वही क्षेत्र में घटना से सनसनी फैल गई है ।

No comments