पब्लिक स्कूल में दिया जा रहा है जाति विशेष का महत्व
अंबेडकर नगर
*पब्लिक स्कूल में दिया जा रहा है जाति विशेष का महत्व*
सूत्रों से पता चला है कि अशोक कुमार पब्लिक स्कूल में जाति विशेष का विशेष महत्व दिया जा रहा है यदि आप जाति विशेष के हैं तो आपको परीक्षा में भी नंबर बढ़िया मिलेगा तथा यदि आप विशेष जाति के हैं तो आपको अध्यापक क्रम में भी काफी वरीयता मिलेगी लॉकडाउन के समय में जाति विशेष के लोगों को देखकर ही बुलाया गया तथा जाति विशेष के लोगों को देखकर छुट्टी दे दिया गया जिन्हें लॉकडाउन के समय का वेतन नहीं दिया गया बहुत से ऐसे अध्यापक हैं जिनको पैसा ना देने पड़े इसलिए स्कूल से छुट्टी भी कर दी गई लेकिन यदि जाति विशेष के हैं तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी जब से प्रिंसिपल राम सुरेश यादव बनी हुई है तब से यह व्यवस्था चरम पर पहुंचा दिए हैं ऐसे में छात्रों का भला कैसे होगा जब अध्यापक ही जाति विशेष से ग्रसित होंगेl
Post a Comment