Header Ads

.

कंबाइन मशीन तथा चालक को जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने पुलिस के बुलाकर हवाले किया


अंबेडकर नगर
*कंबाइन मशीन तथा चालक को जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने पुलिस के बुलाकर हवाले किया*
जलालपुर अंबेडकर नगर।  कजपुरा ग्राम में  बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट लगे धान की कटाई कर रही  कंबाइन मशीन को  जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय सम्मनपुर पुलिस बुलाकर मशीन व चालक को उनके हवाले कर दिया। शनिवार को थाना क्षेत्र सम्मनपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत कजपुरा गॉव में बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट लगे कम्बाइन मशीन द्वारा धान की कटाई करायी जा रही थी जिसकी खबर जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय को लग गयी वह मौके पर पहुच कर  थानाध्यक्ष सूबेदार यादव को फोन कर बुला कर कम्बाइन मशीन को अभिरक्षा में लेकर  कार्वाही करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष सम्मनपुर हवलदार यादव ने बताया कि कंबाइन मशीन को सीज करने व कम्बाइन मशीन चालक बब्बी ग्राम रहोन थाना खना जिला लुधियाना पंजाब के बिरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बगैर सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट लगे कम्बाइन मशीन को धान कटाई पर प्रति बन्ध है।

No comments