उत्तराखंड में दर्शन पूजन एवं आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण दूबाने का पूरा भीटी में दिखाया गया
*उत्तराखंड में दर्शन पूजन एवं आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण दूबाने का पूरा भीटी में दिखाया गया*
प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा केदारनाथ धाम मंदिर उत्तराखंड में दर्शन पूजन एवं आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण के साथ-साथ विभिन्न विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन किया गया। जिसका सजीव प्रसारण एलईडी टीवी/लाइव स्ट्रीमिंग स्क्रीन द्वारा पांच विभिन्न शिवालयों नगर पालिका परिषद टांडा के झारखंडी मंदिर टांडा, नगर पालिका परिषद अकबरपुर के शिवाला मंदिर सहजादपुर, विकासखंड रामनगर के शिव मंदिर चाहोड़ा घाट, विकासखंड भियांव के भूंजगेश्वरनाथ मंदिर धामपुर मढवरपुर भुजगी तथा विकास खंड भीटी के झारखंडेश्वर महादेव दूबाने का पूरा भीटी में दिखाया गया। इसके उपरांत सभी शिवालयों पर भव्य कार्यक्रम/ सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभुत्व नागरिक, सत्संग एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मौके पर शिव मंदिर चाहोड़ा घाट रामनगर में विधायक आलापुर अनीता कमल, उप जिलाधिकारी आलापुर, भुंजगेश्वरनाथ मंदिर भियांव में जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, उप जिलाधिकारी जलालपुर, झारखंडेश्वर महादेव मंदिर भीटी में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, झारखंडी मंदिर टांडा में विधायक टांडा संजू देवी, उप जिलाधिकारी टांडा तथा शिवाला मंदिर शहजाद पुर में नायब तहसीलदार अकबरपुर, अधिशासी अधिकारी बीना सिंह नगर पालिका अकबरपुर, संतमहात्मा,जनप्रतिनिधि ,सम्मानित ग्रामीण, श्रद्धालु तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारी /नागरिक उपस्थित रहे।
Post a Comment