Header Ads

.

अरविंद पांडे ने अखिलेश यादव के अंबेडकरनगर दौरे को अनुमति न दिए जाने के लिए दिया प्रार्थना पत्र


अंबेडकर नगर
*अरविंद पांडे ने अखिलेश यादव के अंबेडकरनगर दौरे को अनुमति न दिए जाने के लिए दिया प्रार्थना पत्र*
भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की तुलना देश को बांटने वाले मोहम्मद अली जिन्ना से करके पटेल वंशजों सहित राष्ट्र को अपमानित करने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अंबेडकरनगर दौरे को अनुमति न दिए जाने के लिए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्र नायक भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की तुलना विभाजन कारी अखंड भारत के टुकड़े करने वाला आजादी का खलनायक मोहम्मद अली जिन्ना से किए जाने के कारण जनमानस में रोष व्याप्त है सरदार बल्लभ भाई पटेल वर्तमान भारत के अखंड भारत के निर्माता है और मोहम्मद अली जिन्ना देश की आजादी के शहीदों के बलिदान का अपमान करते हुए अखंड भारत के तीन टुकड़े किया और मां भारती के छाती को लहूलुहान किया जिस अखंड भारत के लिए राष्ट्र नायक भगत सिंह राजगुरु बटुकेश्वर दत्त अशफाक उल्ला खान चंद्रशेखर आजाद जैसे राष्ट्र नायकों ने बलिदान दिया और राम प्रसाद बिस्मिल लाला लाजपत राय जैसे लोगों का लहू जिस अखंड भारत के लिए मां भारती को समर्पित हुआ ऐसे अखंड भारत को खंड खंड करने वाला धर्म के आधार पर देश का बंटवारा कराने वाला राष्ट्र द्रोही  मोहम्मद अली जिन्ना को आजादी का नायक बताने वाले अखिलेश यादव ने शहीदों का अपमान किया है जिन्ना के अनुयाई जिन्ना के साथ पाकिस्तान चले गए भारत में जिन्ना का कोई अनुयाई नहीं रहता इसलिए जिन्ना के योगदान को सरदार पटेल के योगदान के बराबर बताने वाले अखिलेश यादव जी सोचना चाहिए कि जिन मुसलमानों को प्रसन्न करने के लिए उन्होंने जिन्ना का सहारा लिया है भारत का वह मुसलमान जिन्ना को पहले ही तिरस्कृत कर चुका है भारत में रहने वाला मुसलमान सरदार पटेल का अनुयाई है वह जिन्ना का अनुयायी होता तो पाकिस्तान चला गया होता इसलिए जिन्ना का नाम लेकर मुसलमानों की तरफ जो इशारा करने का कार्य किया है आपने भारत में रहने वाले मुसलमानों के राष्ट्र प्रेम को भी अपमानित करने का प्रयास किया है भारत का जिन्ना से क्या लेना देना इसलिए आपने शहीदों के बलिदान का अपमान किया है क्रांतिकारियों की क्रांति का अपमान किया है और मां भारती के साथ-साथ राष्ट्र का भी अपमान किया हैअंबेडकर नगर डॉ राम मनोहर लोहिया की जन्मभूमि है जिन्होंने जिन्ना को कभी स्वीकार नहीं किया अंबेडकर नगर भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर  के नाम से बना हुआ है जिन्होंने कभी जिन्ना को स्वीकार नहीं किया यह वह धरती है जहां आदि शंकराचार्य ने जन्म लिया है और आजादी के आंदोलन का संचालन करने वाले बाबा बरुआ दास की पवित्र भूमि यह धरती है जहां महात्मा गोविन्द साहब और महात्मा पलटू साहब का जन्म हुआ यह वह पवित्र धरती है कि अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले वसुधा सिंह ने यहां जन्म लिया यह मुगल आक्रांताओ के दांत खट्टे करने वाले और सालार मसूद गाजी का वध करने वाले महाराजा सुहेलदेव की जन्मभूमि और ननिहाल ऐसे वीर आत्माओं की जन्मभूमि और कर्म भूमि पर जिन्ना भक्त का कोई स्थान नहीं है इसलिए हमारी इस पवित्र धरती को जिन्ना भक्त के आगमन की अनुमति देकर अपवित्र  करने का प्रयास न किया जाए हां यदि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने कृत्य माफी मांग ले और देश से क्षमा मांग ले और सरदार बल्लभ भाई पटेल के वंशजों से क्षमा याचना कर लें और राष्ट्र नायकों शहीदों के बलिदान को याद करके उनके प्रति मन में आदर भाव क्षमा याचना करें तभी उनके इस पाप को क्षम्य किया जा सकता है अन्यथा जिन्ना भक्त के आगमन से इस धरती को अपवित्र नहीं होने दिया जाएगा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जब तक वे राष्ट्र से क्षमा नहीं मांग लेते तब तक अंबेडकरनगर में आने की अनुमति न दी जाए जिससे यहां व्याप्त जन आक्रोश किसी आंदोलन का रूप ना ले अन्यथा किसी भी घटना की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी

No comments