Header Ads

.

शिवा हत्याकांड के आरोपियों को भेजा जेल

मनोज कुमार उपाध्याय न्यूज़ 24 इंडिया अंबेडकर नगर


*शिवा हत्याकांड के आरोपियों को भेजा जेल*
अंबेडकरनगर। शहजादपुर निवासी बर्तन व्यवसायी के पुत्र की हत्या के चारों आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त ईंट के चार टुकड़े, बोरी समेत अन्य सामान बरामद कर लिया है। एसपी ने बताया कि शहजादपुर निवासी संत कुमार कसौधन के पुत्र शिवा कसौधन की हत्या 11 नवंबर को कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। चारों आरोपियोें को बीते दिन ही पुलिस ने पकड़ लिया था।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रुपयों के लेन-देन को लेकर उनका सांई प्लाजा स्थित बियर बार में शिवा से विवाद हो गया था। बताया जाता है कि शिवा ने कुछ समय पहले हैप्पी जायसवाल को 5 लाख रुपये दिए थे। बार-बार मांगने पर हैप्पी ने लगभग डेढ़ लाख रुपये वापस किए थ। जब शिवा द्वारा बियर बार में अभियुक्तों से अपने पैसों की मांग की तो हैप्पी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शिवा की हत्या की योजना बनाई, ताकि पैसा वापस न देना पडें। बियर बार से निकलने के बाद चारों आरोपी उसे बात करने के बहाने सांई प्लाजा होटल से दूर मैदान में ले गए। वहां ईंट सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बोरे में उसका शव भरकर तमसा पुल से उसी नदी में फेंक दिया।आरोपियों कीनिशानदेही पर शिवा के शव को बरामद किया गया। सोमवार को आरोपी यश जायसवाल, निवासी सब्जी मंडी शहजादपुर, निलेश वर्मा निवासी कोडरा की बगिया शहजादपुर, आमिर निवासी मोहल्ला मुरादाबाद, आमिर कुरैशी निवासी पेवाड़ा, मीरानपुर कोतवाली अकबरपुर को जेल भेज दिया गया।

No comments