Header Ads

.

पीसीएफ केंद्रों पर खरीद बंद, धान बेचने को भटक रहे किसान


अंबेडकर नगर
*पीसीएफ केंद्रों पर खरीद बंद, धान बेचने को भटक रहे किसान*
अंबेडकरनगर: कागजों में धान खरीद शुरू होने के पखवाड़ेभर बाद भी किसान अपनी उपज बेचने को इधर-उधर भटक रहे हैं। अधिकारी राइस मिलरों को समझाने में जुटे हैं, लेकिन किसानों की कोई भी सुधि नहीं ले रहा है उच्चाधिकारियों के निरीक्षण के बावजूद समस्या से निजात नहीं मिल रही है। क्रय केंद्रों पर सरकारी इंतजाम और किसानों की समस्याओं को जानने के लिए सोमवार को मीडिया टीम ने कई केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान किसानों ने समस्याओं की बारिश कर दी।सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर नवीन मंडी सिझौली में संगिया नरायनपुर गांव के पंकज ने बताया कि वह पांच दिन से ट्राली लेकर खड़े हैं, लेकिन अभी तक नंबर नहीं आया। उन जैसे किसानों की समस्या के निदान के लिए कोई सामने नहीं आया। इसी तरह जोगापुर के किसान सर्वेश यादव ने बताया कि तीन दिन से ट्रैक्टर-ट्राली लेकर धान तौलाने के लिए खड़े हैं, लेकिन अभी तक तौल नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि यहां की व्यवस्था बेहद खराब है। दिनभर से एक ट्राली धान की तौल की जा रही है। अन्य किसानों ने बताया कि खरीद बहुत ही धीमी गति से हो रही है। इससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है। कई दिनों तक इंतजार करने से ट्राली का किराया काफी भारी पड़ रहा है।टांडा : किसानों से धान की खरीद के लिए पीसीएफ ने बड़ागांव काजी, चितवई, जगुई, केशवपुर, बेलांगर, दौलतपुर हाजलपट्टी, बरही मोहनपुर, तुरसमपुर तिलकारपुर, तौरौली मुबारकपुर, सिंहपुर क्रय केंद्र बनाए हैं, लेकिन अभी तक खरीद शुरू नहीं हो सकी है। खाद्य एवं रसद विभाग के क्रय केंद्र चितौरा में बेहद सुस्त रफ्तार से खरीद चल रही है। दस नवंबर से तेरह नवंबर तक कुल 208 क्विटल 80 किलोग्राम धान सात किसानों से खरीदा गया है। केंद्र प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि खरीद के लिए धान में 17 प्रतिशत की नमी मान्य है। हलका कालापन होने पर भी धान खरीदा जाएगा।अन्नावां : कटेहरी के सुमेरपुर साधन सहकारी समिति के सचिव राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कुल 210 क्विंटल धान की खरीद चार किसानों से की गई है। असाइतपुर कला के केंद्र प्रभारी दुर्गाप्रसाद पांडेय ने बताया कि 400 क्विंटल धान की खरीद नौ किसानों से की गई है, जबकि यहां पहुंचे किसानों ने बताया कि धान की बानगी देखने के बाद इसे लेने में आनाकानी की जा रही है।सम्मनपुर: जल्लापुर मसेढ़ा के नाम से अमौली में स्थित केंद्र पर सोमवार सुबह संजलपुर के किसान रामउजागिर का एक ट्राली धान आया, लेकिन सचिव ने धान देखने के बाद इसके अंकुरित होने की बात कहकर वापस कर दिया। किसान सर्वेश कुमार ने बताया कि यहां पर बहुत सुस्त रफ्तार से खरीद की जा रही है। सचिव राम अनुज यादव का कहना है कि किसान अभी धान बहुत कम ला रहे हैं। पीओएस मशीन में नेटवर्क न होने के कारण फीडिग में समस्या आ रही हैजलालपुर : तहसील क्षेत्र में कुल छह क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से महज दो पर ही खरीद हो रही है। बाकी पीसीएफ के सभी चार केंद्रों पर खरीद ठफ है। केंद्र प्रभारियों का कहना है कि धान खरीदने से उसे रखने में समस्या आएगी, क्योंकि राइस मिलर हड़ताल पर हैं। जलालपुर के मालीपुर, खजुरी करौंदी, सहकारी समिति जलालपुर और अरई में खरीदारी शुरू नहीं हो सकी है। सहकारी समिति जलालपुर में शेखपुरा राजकुमारी के किसान की ट्राली खड़ी मिली। भियांव के जमौली और रेवई केंद्र पर तौल की जा रही थी।

No comments