हिंसा व लैंगिक असमानता के प्रति जागरूकता अभियान हेतु संचालित सवेरा परियोजना द्वारा की गई जनपद स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न
हिंसा व लैंगिक असमानता के प्रति जागरूकता अभियान हेतु संचालित सवेरा परियोजना द्वारा की गई जनपद स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न
ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फ़ॉर मदर एंड चाइल्ड दिल्ली द्वारा जनपद बहराइच में संचालित सवेरा परियोजना अंतर्गत जिला अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के मार्गदशन व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में जनपद स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई बैठक के दौरान रीजनल मैनेजर नमिता श्रीवास्तव ने बताया की आज समाज में महिलाओं के साथ हिंसा होती रहती है पर महिलाएं यह समझ ही नही पाती की उनके साथ हिंसा हो रही है। इसलिए समाज रहने वाले पुरुष या महिलाओं को प्राप्त अधिकारों के साथ ही साथ सरकार द्वारा स्थापित मंचो के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को न्याय मिले और समाज में रहने वाले प्रत्येक नागरिकों अपने अधिकारों व होने वाली हिंसा के प्रति जागरूक हो ऐसे लक्ष्य को लेकर सवेरा परियोजना चलाई जा रही है। कार्यक्रम प्रबंधक आदर्श मिश्रा ने बताया की सवेरा परियोजना जनपद बहराइच के विकास खंड बलहा अंतर्गत 15 ग्राम पंचायतों में संचालित है। और टीम सवेरा गांव गांव जाकर ग्रामीणों के साथ भिन्न भिन्न गतिविधियों के साथ बैठक कर रही है और उन्हें जागरूक कर रही है। जिसमे ग्राम प्रधानों के साथ ही साथ सेवा प्रदाताओं व समाज के अग्रणी व जिम्मेदार व्यक्तियों का भी पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है और यदि इसी प्रकार का सहयोग सभी से प्राप्त होता रहा तो चयनित क्षेत्रों के साथ ही साथ जनपद बहराइच में हिंसा व लैंगिक असमानता के प्रति लोगों में व्यवहार परिवर्तन होना निश्चित है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कविता मीणा ने सवेरा परियोजना व सवेरा टीम के कार्यों की सराहना करते हुए बैठक में उपस्थित विभागों से सहयोग करने की बात कहते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। बैठक के दौरान सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी,बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार,डी एच ई आई ओ बृजेश सिंह,पी ओ यू एन डी पी मनोज कुमार पांडेय, डी एम सी यूनिसेफ तहरीम सिद्दीकी हवलदार सिंह,राज कुमार श्रीवास्तव नेहरू युवा केन्द्र लेखाकार इन्द्रसेन चौधरी सफल शुरुवात कार्यक्रम प्रबंधक देवेंद्र तिवारी सवेरा टीम से कविता शुक्ला,रेनू शुक्ला,विनीता शर्मा,शोभा यादव,छाया शुक्ला,कोविड-19 टीम से विजय पाल समेत जिले के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment