Header Ads

.

प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी का कार्यक्रम बना कुश्ती का दंगल

ब्रेकिंग

सपा की जनसभा में बवाल जमकर चले लात जूते,

रास ना आई मंच पर शिवाकांत ओझा के समर्थकों को मंत्री की बुराई


प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी का कार्यक्रम बना कुश्ती का दंगल


क्या ऐसे ही 2022 का रण जीतेगी समाजवादी पार्टी, क्या लात जूता चलने के बाद होगा कुशल मंगल


किसकी मजाल जो सपा के मंच पर पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवाकांत ओझा के बारे में गलत बोल दे

पूर्व विधायक ने लगाया कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप तो बौखलाए पूर्व केबिनेट मंत्री के समर्थकों ने मां बहन की गालियां से नवाजा व मंच से दिया धक्का


नाराज नेता  नारेबाजी कर जनसभा को छोड़ वापस लौटे

पूर्व मंत्री आरके चौधरी आए तो थे सपा को एकत्र करने लेकिन अब लखनऊ में बताएंगे कि कैसे मंच पर चले लात जूते


वही सत्ताधारी बीजेपी के विधायक धीरज ओझा ने कहा कि यही है समाजवादी पार्टी का असली रूप


बीजेपी विधायक ने कहा कि जो खुद में नहीं संगठित जनता का क्या करेंगे भला गुंडई और अपराध सपा का पुराना चेहरा

No comments