कस्बे में घटना घटित होने के पश्चात नहीं दिखाई पड़े पक्ष और विपक्ष के नेता
*कस्बे में घटना घटित होने के पश्चात नहीं दिखाई पड़े पक्ष और विपक्ष के नेता*
अंबेडकरनगर शिवा कसौधन की हत्या के बाद कस्बे के लोगों ने जनप्रतिनिधि और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी भी की। लोगो का कहना है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देंगे। जाम के दौरान ना तो किसी पार्टी के नेता दिखाई पड़े और ना ही जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक का आना हुआ तहसील चौराहे पर जाम की स्थिति बनी हुई है लोग अपने मांग पर अडिग है।भारी संख्या में एकत्रित हुए महिला और पुरुषों ने जमकर सरकार और जनप्रतिनिधियों को कोसा।मृतक के परिवार की औरतें भी सड़क पर आ गईं । अभी जाम लगा हुआ है। प्रशासन कस्बे के लोगों की मनुहार कर रहा है। इसे लेकर इलाके में तनाव भी फैला हुआ है। 7 घंटे पश्चात पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे यह अपने आप में एक यक्ष प्रश्न है।
Post a Comment