पुराबदलही व मखदुमपुर में 25 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी हुई
*पुराबदलही व मखदुमपुर में 25 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी हुई*
आबकारी आयुक्त उ0प्र0 एवं जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/परिवहन पर पूर्णतया अंकुश लगाये जाने हेतु जिला आबकारी अधिकारी अम्बेडकर नगर के निर्देशन में आज दिनांक 13-11-2021 को मोहर सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 जलालपुर एवं बृजेश कुमार,आबकारी निरीक्षकक्षेत्र-4 ,आलापुर,अम्बेडकर नगर द्वारा थाना जैतपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम- पुराबदलही व मखदुमपुर में दबिश दी गई।दबिश के दौरान तलाशी लेने पर लगभग 25 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी हुई।आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 02 अभियोग पंजीकृत किये गए।मौके पर उपस्थित लोगों एवं महिलाओं को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया ।
Post a Comment