Header Ads

.

मनोज कुमार उपाध्याय न्यूज़ 24 इन्डिया*अंबेडकर नगर*शहज़ादपुर सब्जीमंडी में बनी दुकानों की नीलामी का व्यापारियों ने किया बहिष्कार*

*मनोज कुमार उपाध्याय न्यूज़ 24 इन्डिया*
अंबेडकर नगर
*शहज़ादपुर सब्जीमंडी में बनी दुकानों की नीलामी का व्यापारियों ने किया बहिष्कार*
अंबेडकर नगर,संगठित विकास योजना के अंतर्गत नगर पालिका अकबरपुर द्वारा शहज़ादपुर सब्जीमंडी में बनी दुकानों की नीलामी का व्यापारियों ने किया बहिष्कार,व्यापारियों की मांग है कि उक्त नीलामी प्रक्रिया के नियमों में बदलाव कर पुनः किया जाए नीलामी,व्यापारियों की मांग पर नगर पालिका प्रशासन ने नीलामी स्थगित कर पुनः विचार करने के उपरांत कुछ दिनों बाद दुकानों को नीलाम करने की बात कही,एसडीएम सदरपवनकुमारजायसवाल,अकबरपुर नगर पालिका ईओ बीना सिंह व चेयरमैन सरिता गुप्ता की मौजूदगी में हो रही थी नीलामी की कार्यवाही। जबकि नगर पालिका ईओ बीना सिंह से बात करने पर बीना सिंह ने बताया कि व्यापारियों का कहना है कि दुकानों का मूल्य ज्यादा है उसको कम किया जाए तथा कुछ दुकानों पर एक ही बोली लगाई गई थी जिसके कारण नीलामी स्थगित करनी पड़ी अब दोबारा नीलामी होगी l

No comments