Header Ads

.

जिला संवाददाता पारसनाथ ✍️✍️✍️✍️✍️ न्यूज 24 इंडिया जनपद अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बेडकरनगर में त्रिदिवसीय "उद्यमिता जागरूकता कैंप" का शुभारम्भ________________________

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बेडकरनगर में त्रिदिवसीय "उद्यमिता जागरूकता कैंप" का शुभारम्भ
________________________

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बेडकरनगर में १५ से १७ नवम्बर २०२१ त्रिदिवसीय उद्यमिता जागरूकता कैंप का शुभारम्भ १५ नवम्बर २०२१ को मुख्य अतिथि उपायुक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र आशुतोष सहाय पाठक, विशिष्ट अतिथि डॉ ० एस पी मिश्रा पूर्व कुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार, श्री महीप सिंह आई ई डी सी आई टी एस गाजियाबाद, श्री आशीष सिंह बैंक मैनेजर एवं संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ० सन्दीप तिवारी की उपस्थिति में हुआ। सभी संकाय सदस्य एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में मुख्य अतिथि ने संबोधित किया। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु एवं उद्यमिता में अवसर तलाशने एवं सम्भावनाओं को फलीभूत करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए सभी प्रकार का सहयोग देने को कहा। डॉ ० एस पी मिश्रा ने अपने सम्बोधन में आने वाले समय में स्व उद्यमिता के महत्व, प्रसार एवं सम्भावनाओं पर प्रकाश डालते हुए सार्थक शुरुआत एवं आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री आशीष सिंह जी ने वित्तीय विषय एवं प्रक्रिया के बारे में छात्र छात्राओं से विस्तृत चर्चा की।श्री महीप सिंह जी ने सभी को कार्यक्रम के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी। निदेशक प्रोफेसर डॉ० सन्दीप तिवारी ने छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम का पूर्ण लाभ लेने एवं आगे की दिशा तय करने हेतु सभी प्रकार के सहयोग एवं सहायता प्रदान करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ ० प्रभुदत्त द्विवेदी  डीन एकेडमिक  एवं जीवेश, आई टी एस ने की। कार्यक्रम के क्रियान्वयन में श्री प्रिन्स राजपूत सहित समस्त विभागाध्यक्षों सहित , सभी संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा।

No comments