Header Ads

.

पुनरीक्षण अभियान में 2075 बूथों पर विशेष शिविर आज*

*पुनरीक्षण अभियान में 2075 बूथों पर विशेष शिविर आज*

अंबेडकरनगर: निर्वाचन आयोग की मंशा पर रविवार को बूथ दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसका जायजा लेने के लिए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी यहां पहुंचेंगे। सुबह से बूथों का निरीक्षण करने के उपरांत दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक करेंगे। इसके उपरांत पड़ोसी जनपद सुलतानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। अभियान का निरीक्षण करने अपर मुख्य निर्वाचन आयुक्त आज यहां पहुंचेंगे। वहीं, इस मौके पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने व सुधार की कवायद भी तेज होगी।

पुरुषों के सापेक्ष महिला मतदाताओं का अनुपात बनाने और युवाओं को जोड़ने पर केंद्रित यह अभियान पांचों विधानसभा क्षेत्रों के 2075 मतदेय स्थलों पर चलाया जाएगा। जिले में अभी 17 लाख 60 हजार 134 मतदाता हैं। अभियान सफल बनाने के लिए जिलानिर्वाचन अधिकारी सैमुअल पॉल ने उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों, तीन चकबंदी अधिकारियों के अलावा खंड विकास अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को संबंधित तहसीलों में मुस्तैद किया है।

वहीं, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार कनौजिया ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण अभियान में प्रत्येक बूथ पर बीएलओ उपस्थित रहते हुए नए मतदाता बनाने के साथ पलायित, विस्थापित, मृतक आदि के नाम को विलोपित करेंगे। इससे इतर मतदाताओं के नाम, पते, फोटो आदि की खामियों को भी सुधारा जाएगा। इसके लिए फार्म संख्या छह, सात, आठ तथा इसके उपभागों को भरा जाएगा। बूथों पर नामित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर अभियान को गति दी जाएगी। अभियान सफल बनाने में तेजी दिखाने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा खराब प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बूथों पर आफलाइन आवेदन के अलावा वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए आनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी मिल रही है।

No comments