महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कार्यशाला का किया गया आयोजन
*महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कार्यशाला का किया गया आयोजन*
परीक्षा में सफलता का मूलमंत्र लगातार अभ्यास, सही मागदर्शन एवं लगन व मेहनत है-श्री एल0 वेंकटेश्वर लू
महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, लखनऊ श्री एल0 वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में मंगलवार को सर्किट हाउस के सभागार में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अभ्युदय से संबंधित अधिकारी, शिक्षकों तथा अभ्यर्थिंयों ने प्रतिभाग किया। श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि यह योजना मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा एक पवित्र उद्देश्य के तहत शुरू की किया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर है और पढ़ना चाहते है और इसके लिए मेहनत करने को तैयार है, ऐसे अभ्यर्थिंयों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से इस योजना को लाया गया है, जिससे अभ्यर्थी आई0ए0एस0, पीसीएस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सके। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में समाज के सभी वर्गों के लोगो को अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक, अधिकारी एवं पूर्व अधिकारी इन बच्चों के साथ अपना अनुभव साझा करें। इन अभ्यर्थिंयों को आगे बढ़ने में मदद करें। इस कार्य को निस्वार्थ भाव से करना चाहिए, जिससे हर गरीब बच्चा, जो पढ़ना चाहता है, उसे आगे बढ़ने का मौका मिले। उन्होंने योजना को संचालित कर रहे अधिकारियों से कहा कि योग्य शिक्षकों को योजना से जोड़ा जाये। कार्यशाला में उपस्थित अभ्यर्थिंयों से सवांद करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा में सफलता का मूलमंत्र लगातार अभ्यास, सही मागदर्शन एवं आपकी लगन व मेहनत ही है। इस अवसर पर अभ्युदय योजना के अन्तर्गत सत्र 2020-21 के प्रशिक्षित छात्रों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए अभ्यर्थिंयों को शुभकामनांए भी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, अपर आयुक्त श्री एम0पी0 सिंह, एडीएम सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
Post a Comment