Header Ads

.

सड़क विस्तारीकरण कार्य में सड़क किनारे अतिक्रमण हटाना होगा चुनौती

*सड़क विस्तारीकरण कार्य में सड़क किनारे अतिक्रमण हटाना होगा चुनौती*

अंबेडकरनगर
जनपद मुख्यालय पर नगर के फव्वारे तिराहे से पुलिस चौकी शहजादपुर हो रहे सड़क विस्तारीकरण कार्य में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का मकड़जाल सभी जगह फैला हुआ है जो शासन प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा।  प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होती है परंतु छोटे दुकानदारों पर कार्यवाही कर इतिश्री ले लिया जाता है। मुख्य सड़क मार्ग से लेकर गलियों मे अवैध कब्जा करने वालों की भरमार है। राजनीतिक पहुंच के कारण रसूखदारों के अवैध कब्जा पर अफसर हाथ नहीं डालते, गरीब छोटे दुकानदारों व रहवासियों के खिलाफ कार्रवाई करके शासन के आदेश के पालन की रम्म अदायगी कर दी जाती है। कस्बे में सड़क किनारे की सरकारी खाली जमीन का उपयोग आमतौर पर छोटे-छोटे दुकानदार अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए करते हैं। ऐसे लोगों को एक ओर तो पीएम, सीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत कारोबार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है वहीं दूसरी उनकी गुमठिया व हाथ ठेले अतिक्रमण के नाम पर हटा दिए जाते हैं। प्रशासन की जेसीबी का पंजा अभी बड़े कब्जाधारियों तक नहीं पहुंचा है। बड़े कब्जाधारियों ने सड़कों के किनारे प्रमुख स्थानों पर वर्षों से पक्का अतिक्रमण कर लिया है गम तो प्रशासन पर हाथ डालने से दूर भागता है।

No comments