Header Ads

.

अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ग्राहक सम्पर्क पहल का आयोजन किया गया


अंबेडकर नगर
*अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ग्राहक सम्पर्क पहल का आयोजन किया गया*
केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बैंकों से संबंधित योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से अंबेडकरनगर के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ग्राहक सम्पर्क पहल का आयोजन किया गया। जिसमे लाभार्थियों को 111 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मण्डलायुक्त एम पी अग्रवाल, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक, उप क्षेत्रीय प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, बड़ौदा आर-सेटी निदेशक मौजूद रहे। भारत सरकार के निर्देशानुसार लोहिया भवन में अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ग्राहक सम्पर्क पहल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद स्थित 18 बैंकों, बड़ौदा आर-सेटी, विभिन्न विभागों द्वारा ग्राहकों को जागरूक करने हेतु स्टॉल लगाए गए। मुख्य अतिथि मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा द्वारा सभी स्टालों का विजिट किया गया और ग्राहकों को वितरित किए जाने वाले ऋणों के बारे में जानकारी ली गई। बेरोजगरो को स्वरोजगार प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर बड़ौदा आर-सेटी की प्रशंसा की गई। मंडलायुक्त सहित अन्य मुख्य अतिथियों द्वारा 3200 लाभार्थियों को 111 करोड़ रुपए ऋण का चेक वितरित किया गया। साथ ही ट्रैक्टर लोन लाभार्थियों को ट्रैक्टर की चाभी वितरित किया गया। जनपद के 18 बैंकों के 183 शाखाओं द्वारा 111 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। जिसके अंतर्गत कृषि ऋण में 45 करोड़, व्यवसायिक ऋण में 35 करोड़, गृह ऋण में 10 करोड़, कार ऋण में 5 ऋण, सी सी एल में 3 करोड़, अन्य में 10 करोड़ के ऋण वितरित किया गया। जिसमे बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा सबसे ज़्यादा 41 करोड़ रुपए का ऋण दिया गया। बैंक द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न सुविधाओं को डिजिटल व बैनर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार पाण्डेय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है तथा बैक की विभिन्न योजनाओं का वित्तीय लाभ लेने एवं समयानुसार अदायगी हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में सभी बैंकों की अच्छी सहभागिता हेतु सराहना किया गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक यादव, पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा के उप क्षेत्रीय प्रबंधक कुंदन कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक आशीष सिंह द्वारा लोगों को बैंकों के विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। बड़ौदा सेटी निदेशक अजय कुमार वर्मा व मोहम्मद अरमान द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।

No comments