समाजसेवी बरकत अली ने किया लावारिस महिला का अंतिम संस्कार
*समाजसेवी बरकत अली ने किया लावारिस महिला का अंतिम संस्कार*
दिनांक .6.10.2021 एक महिला मालीपुर स्टेशन पूर्वी छोर पर रात लगभग 2:30 बजे ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई जिसकी शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटे के लिए रखा गया था शिनाख्त ना होने के कारण आज लगभग 4:30 बजे उस लावारिस महिला का वारिस बनकर जोहरड्डीह घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया
समाजसेवी बरकत अली और सोमू मौर्य सुजीत यादव शंकर यादव और कल्लू ने अंतिम संस्कार किया
साथ में थाना जीआरपी अकबरपुर कांस्टेबल मोहम्मद आरिफ एवं मालती सिंह साथ में मौजूद रहे
Post a Comment