Header Ads

.

शौचालय पर ताला, भटकने को मजबूर लोग

*शौचालय पर ताला, भटकने को मजबूर लोग*

अंबेडकरनगर
स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाए गए लाखों रुपए की लागत से बनवाए गए शौचालय बेमतलब साबित हो रहे है। सुलभ शौचालय के दरवाजे पर ताला लटकता देख शौच के लिए आए लोगों को यहां वहां भटकना पड़ता है। जिससे उप संभागीय परिवहन कार्यालय अकबरपुर में आए लोगों को खुले में ही शौच जाना पड़ता है।आम जनता, राहगीरों व फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के लिए पालिका द्वारा उप संभागीय परिवहन कार्यालय के बाहर शौचालय का निर्माण कराया गया , लेकिन शौचालय के बंद होने से अधिकतर समय यहां ताला लटका होता है। छोटे बच्चों को शौचालय में ताला पड़ा होने की वजह से बाहर ही शौचक्रिया करते हुए देखा गया है। शौचालयों का बुरा हाल है। या तो शौचालयों में ताला लटक रहा है या फिर यहां गंदगी का आलम है। इससे इनका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है।प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत योजना के तहत इन शौचालयों का निर्माण इसलिए कराया गया था कि उप संभागीय कार्यालय में कार्य से आने वाले लोग और नगर में रहने वाले वे लोग जिनके पास शौचालय की व्यवस्था नहीं है शौच और बाथरूम के लिए खुले में न जाएं, लेकिन नगर पालिका की अनदेखी के कारण इन शौचालयों का लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। जब इसके बारे में संवाददाता द्वारा आर आई बिपिन रावत से वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि लगभग 1 वर्ष से इस शौचालय में ताला लटक रहा है जिसका लाभ यहां आने वाले लोगों को नहीं मिल पा रहा है। आर आई द्वारा बताया गया कि अभी तक शौचालय बनने के बाद ना तो इस पर टैंक पर लगाया गया है और ना ही पानी की व्यवस्था की गई है।

No comments