मुख्यमंत्री का बयान महिलाओं और दलितों का अपमान - अमित कुमार वर्मा जितेंद्र
*मुख्यमंत्री का बयान महिलाओं और दलितों का अपमान - अमित कुमार वर्मा जितेंद्र*
अम्बेडकर नगर, 09-अक्तूबर उप्र के मुख्यमंत्री ने झाड़ू लगाने के लायक भी नहीं छोड़ा का बयान देकर दलित समाज, महिलाओं का मजाक उड़ाया है जिसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है,यह बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा जितेंद्र ने जिला चिकित्सालय में झाड़ू लगाने के दौरान मौजूद आम जनता से जन-संवाद में कहा,उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के योद्धाओं का अपमान किया है, कांग्रेस इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी के आवाह्न पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा जितेंद्र के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने जिला अस्पताल में झाड़ू लगाकर उप्र के मुख्यमंत्री का दलित, सफाईकर्मी और महिला विरोधी बयान पर जोरदार विरोध दर्ज कराया जिला महासचिव आलोक पाठक और उपाध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू ने कहा कि चुनाव में जनता इसका करारा जवाब देगी और अपमान का बदला लेगी जिला उपाध्यक्ष रवीश शुक्ला,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखीलाल वर्मा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमरनाथ यादव ने कहा कि दलित समाज, महिलाओं का विरोध करना भाजपा का आम चरित्र और चेहरा है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष राजेश कुमार प्रजापति, जिला सचिव संतोष पाल, अख्तर अली ,कोषाध्यक्ष परमानंद शर्मा आदि मौजूद रहे.
Post a Comment