पुल के लिए धरना प्रदर्शन और जल समाधि की चेतावनी
*पुल के लिए धरना प्रदर्शन और जल समाधि की चेतावनी!*
अंबेडकरनगर आलापुर तहसील में स्थित कमालपुर मुबारकपुर पिकार एवं सराय हंकार गांव के मध्य में स्थित पिकिया नदी पर पुल की मांग को लेकर जनांदोलन शुरू किया गया है और इसके लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है बहुत से गांवों के हजारों लोगों को इस नदी के कारण स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा के साथ साथ अन्य बहुत सी परेशानियों को सहना पड़ता है और इस पुल की मांग लगातार उठती रही है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ!
जन जीवन प्रभावित करने वाले इस रास्ते पर एक पुल बनने से लगभग पच्चास हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से फायदा पहुंचेगा !
इसके लिए जनता की मांग को देखते हुए सर्वजन आवाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल राजेंद्र यादव ने प्रदेश अध्यक्ष गिरिजेश मिश्रा को स्थल पर स्थानीय लोगों के साथ धरना प्रदर्शन करने को तैयार किया यह धरना पुल के पास होने तक चलता रहेगा !
Post a Comment