Header Ads

.

घाघरा नदी में डूबी बुजुर्ग महिला को गोताखोर कर रहे हैं तलाश


अंबेडकर नगर
*घाघरा नदी में डूबी बुजुर्ग महिला को गोताखोर कर रहे हैं तलाश*
अम्बेडकरनगर घाघरा नदी में डूब बुजुर्ग महिला की तलाश स्थानीय पुलिस के सहयोग से गोताखोरों की टीम कर रही है जिन्हें फिलहाल अभी सफलता नहीं मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के फूलपुर निवाड़ी 70 वर्षीय बुजुर्ग मजीदुल निशाँ पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद शफीक प्रतिदिन की तरह नित्यक्रिया के लिए गाँव में ही घाघरा नदी के किनारे गई थी लेकिन काफी देर बाद जब नहीं लौटी तो परिजनों द्वारा तलाश किया गया। परिजनों को बुजुर्ग महिला का दुपट्टा व चप्पल नदी के किनारे मिला जिससे हड़कम्प मच गया। आसपास तलाश के बाद टाण्डा कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश शुरू की गई। समाचार लिखे जाने तक महिला को बरमाद नहीं किया जा सका है तथा मौके पर भीड़ जमा है।

No comments