Header Ads

.

कोरोना के कहर ने दशहरे के उमंग को किया फीका, फिर भी लोगों में उत्साह


अंबेडकर नगर
*कोरोना के कहर ने दशहरे के उमंग को किया फीका, फिर भी लोगों में उत्साह*
अंबेडकरनगर पूजा समितियों के लोग मूर्तिकारों के यहां से मां दुर्गा की मूर्ति ले जाने लगे हैं, जिसकी स्थापना बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र के दिन की जाएगी।इस बार शहर में कम खर्च में साधारण रूप से दुर्गाेत्सव मनाने की तैयारी चल रही है। दुर्गा पूजा में सभी जगह चार से छह फीट की प्रतिमा व पंडाल 25-30 फीट की बनाई जाएगी। कहीं-कहीं पर छोटा पंडाल तो कहीं पर सिर्फ आर्टिफिशियल फूलों से सजाकर सादगी के साथ पूजा मनाने का निर्णय लिया गया है।कोरोना महामारी के चलते पिछले साल सभी मां दुर्गा पूजा समितियों ने प्रतिमाएं स्थापित नहीं की थीं। 
देशभर में दुर्गा पूजा की धूम है। त्योहार को लेकर सभी उत्साहित हैं। नवरात्रि के पहले दिन ही माहौल भक्तिमय हो गया । विभिन्न पूजा कमेटियों द्वारा भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। बाजार में भीड़ बढ़ गई है।शहर में दुर्गा पूजा मनाने की इजाजत तो मिली, पर संयमित तरीके से। ऐसे में जो उल्लास पिछले सालों में देखने को मिलता था वह इस बार नहीं दिखा।  बाजार में दुकानें सजना प्रारंभ हो गया है।कोरोना और विधानसभा चुनाव ने इस पर्व को फीका कर दिया है। जिसका असर बाजार पर भी दिखाई पड़ रहा है।मूर्तिकारों का कहना है कि कोरोना की शुरुआत से ही कमाई काफी कम हो गई है। सोचा था कि दुर्गा पूजा में आयोजन बड़ा होगा तो बड़ी प्रतिमा बनाई जाएगी, जिससे कमाई अच्छी होगी। लेकिन सादगी से पूजा   जाएगी, जिससे सिर्फ कारीगरों का खर्च निकलेगा।

No comments