समाजवादी छात्र सभा कार्यकर्ताओं ने जनपद पीलीभीत में तीसरे दिन भी जारी रखा सदस्यता अभियान कोचिंग सेंटरों में पहुँचकर बनाए सदस्य
*समाजवादी छात्र सभा कार्यकर्ताओं ने जनपद पीलीभीत में तीसरे दिन भी जारी रखा सदस्यता अभियान कोचिंग सेंटरों में पहुँचकर बनाए सदस्य*
पीलीभीत/पूरनपुर/बीसलपुर/बरखेडा:समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश व्यापी आहवाहन पर चलाए जा रहे समाजवादी छात्र सभा के सदस्यता अभियान को तीसरे दिन भी समाजवादी छात्र सभा जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष नोमान अली वारसी एव कार्यक्रम प्रभारी सन्तोष मौर्या के निर्देशन में जनपद में जारी रख बड़ी संख्या में सदस्य बनाए जिसके अंतर्गत पूरनपुर,पीलीभीत,बीसलपुर एव बरखेड़ा के कोचिंग संस्थान में पहुंचकर सदस्य बनाए इस दौरान पीलीभीत में कार्यक्रम के दौरान जिला महासचिव अनिकेत यादव,जिला उपाध्यक्ष साकिब रजा,राजेन्द्र कश्यप, आरिश मलिक,जाने आलम,अखिलेश सिंह,मोहम्मद सलमान,राजेन्द्र कुमार,युनिश अहमद,हिमांशु ,फैजान मंसूरी आदि रहे एव पूरनपुर में जिलाध्यक्ष नोमान अली वारसी,उपाध्यक्ष नाबिर अली मंसूरी,रामू यादव,आकाश आदि पदाधिकारी इसके अतिरिक्त बीसलपुर में जिला प्रभारी संजीव शँखधार, उपाध्यक्ष अभिषेक गंगवार,उजाला बाबू,धर्मवीर,मनोज,निखिल आदि एव बरखेडा में अब्दुल मदार अंसारी,राशिद रजा,मुनीश गंगवार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे इस दौरान सभी जगह सछास पदाधिकारी अखिलेश सरकार की योजनाओं को गिनाते नजर आए साथ ही सरकार बनवाने की अपील भी छात्र एव नौजवानों से करते रहे।
Post a Comment