Header Ads

.

कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलीय रवि उत्पादकता गोष्ठी का तैयारी बैठक आयोजित किया गया

अंबेडकर नगर
*कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलीय रवि उत्पादकता गोष्ठी का तैयारी बैठक आयोजित किया गया*
अंबेडकर नगर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलीय रवि उत्पादकता गोष्ठी का तैयारी बैठक आयोजित किया गया। जिलाधिकारी महोदय की अनुमति से बैठक का  शुभारंभ करते हुए उप कृषि निदेशक अंबेडकर नगर द्वारा अवगत कराया गया की जनपद में यूरिया डीएपी एवं एनपीके की पर्याप्त उपलब्धता है। कृषक श्री राम मगन द्वारा बताया गया कि चंदौली स्थित माइनर में अत्यधिक जलभराव हो जाने के कारण कृषको को काफी नुकसान उठाना पड़ता है जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा सिंचाई विभाग को निर्देश दिया गया की समस्या का तत्काल निराकरण कराएं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा कृषकों से उनकी समस्याओं के बारे में वार्ता किया गया। कृषको ने अपनी -अपनी समस्याओं से अवगत कराया।जिसपरजिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित करें।उप कृषि निदेशक  अंबेडकरनगर द्वारा बताया गया कि  जनपद में संचालित बीजीआर आई एवं मैकेनाइजेशन योजना अंतर्गत टोकन निकाले जाने की व्यवस्था 13 अक्टूबर 2021 से पूर्वान्ह 11:00 बजे से प्रारंभ होगी। कृषक भाई अपनीआवश्यकतानुसार इस माल गोदाम कस्टम हायरिंग सेंटर एवं अन्य उपयोगी यंत्र की बुकिंग करा सकते हैं बुकिंग कराने के उपरांत टोकन मनी बैंक में जमा करना होता है और यूपी एग्रीकल्चर डॉट कॉम पर टोकन रसीद अपलोड नहीं होना है बल्कि यंत्र किराए की रसीद अपलोड किया जाना है इन सबके जानकारी उपलब्ध कराते हुए एवं सभी कर्मचारियों अधिकारियों और किसानों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के  अधिकारी /कर्मचारी एवं कृषक मौके पर उपस्थित रहेl

No comments