Header Ads

.

जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर ओपीडी से लेकर रेडियोलॉजिस्ट के कुछ डाक्टर नहीं आते समय से*

अम्बेडकर नगर

*बड़ी खबर*

*जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर ओपीडी से लेकर रेडियोलॉजिस्ट के कुछ डाक्टर नहीं आते समय से*

*Cms का मोबाइल रहता है स्वीच आफ*

*Cmo को टाइम नहीं डाक्टरों को करें कब चेक*

*मरीज घंटों रहते हैं परेशान*

*क्या यही है रामराज, कहीं कुछ डाक्टर भाजपा को बदनाम करने की तो शाजिश तो नहीं रच रहे*

*कही ऐसा नहीं खाने का दांत अलग दिखाने का अलग*

*कुछ भी हो लेकिन चारों तरफ से गरीब लोग ही परेशान रहते हैं*

*ज़िला प्रशासन भी कुम्भकरण की तरह छः माह में एक बार चेक कर लेती है फिर राम भरोसे*

*जिला प्रशासन। से लेकर शासन तक सरकार लूज है नहीं किसी की मजाल नहीं समय से पहले पहुचता*

*गरीब को रोटी कपड़ा मकान के साथ इलाज स्वतंत्रता व सुरक्षा भी चहिए इन सब में कुछ भी कम हुआ तो वर्तमान सरकार को जनता के पावर तो चुनाव में पता चल जाएगा*

*जिला प्रशासन को ओपीडी के वक्त सुबह के वक्त प्रतिदिन चेक करवाना चाहिए*

No comments