सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरानपुर का निरीक्षण किया गया
*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरानपुर का निरीक्षण किया गया*
अंबेडकरनगर मंडलायुक्त/ नोडल अधिकारी एमपी अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद अकबरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरानपुर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कक्ष का निरीक्षण किया जिसमें फाइलें अस्त व्यस्त पाई गई। जिस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमओ को निर्देशित किया कि फाइलों का रख रखाव अच्छे से कराएं ।इसे व्यवस्थित ढंग से अलमारी में रखा जाए। शौचालय का टाइल्स व सीट खराब पाया गया ।जिसे तत्काल बदलवाने का निर्देश दिया गया। मंडलायुक्त द्वारा कर्मचारी आवास का जायजा लिया गया। जर्जर आवास को मरम्मत कराने का निर्देश सीएमओ को दिया गया ।थर्मल स्कैनिंग, टीकाकरण का कार्य चल रहा था। इमरजेंसी वार्ड तथा ओपीडी कक्ष जायजा लिया गया । ओपीडी रजिस्टर को देखा गया सभी व्यवस्थाएं ठीक-ठाक पाई गई। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा उपस्थित रहेl
Post a Comment