Header Ads

.

जनपदवासियों को एक और एनएच की मिल सकती है सौगात

*जनपदवासियों को एक और एनएच की मिल सकती है सौगात*

अम्बेडकरनगर संवाददाता

जिले के आलापुर तहसील के ग्राम सभा सैदपुर-रसीदपुर निवासी एवं राजकीय महाविद्यालय सहजनवा गोरखपुर में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत डॉ. करुणेश त्रिपाठी के प्रयासों एवं संतकबीर नगर लोकसभा के सांसद प्रवीण निषाद की सक्रियता के कारण आलापुर विधानसभा की जनता को बसखारी बाजार के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 (वाराणसी लुंबिनी राष्ट्रीय राजमार्ग) से इंदईपुर, रामनगर, जहांगीरगंज, पदुमपुर, राजेसुलतानपुर, महाराजगंज, बिलरियागंज, जीयनपुर होते हुए अमिला में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 (वाराणसी गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग) में जाकर मिलने वाले वर्तमान के बदहाल मार्ग को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा एक नवीन लिंक राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने की कवायद प्रारंभ कर दी गई है। डॉ. करुणेश त्रिपाठी ने आलापुर क्षेत्रवासियों की आवागमन संबंधी सुविधा हेतु इस एनएच की सौगात दिलाने के लिए संतकबीर नगर के सांसद प्रवीण निषाद से अनुरोध किया था। सांसद के प्रयास से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस बदहाल मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया की अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय मार्ग खंड लोक निर्माण विभाग, संत कबीर नगर द्वारा उन्हें प्रेषित पत्र में सूचित किया गया है कि -"बसखारी बाजार के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-233 से प्रारंभ हुआ उक्त संरेखण मार्ग कुल 94.6 किलोमीटर लंबा है जो कि जीयनपुर में एस एच-66 को क्रास करते हुए यहां से 20.7 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 पर स्थित अमिला में समाप्त होता है। यह मार्ग वर्तमान में दो लेन चौड़ा है जिस पर अत्यंत महत्वपूर्ण व्यापारिक एवं कृषि बाजार हेतु महत्वपूर्ण कस्बे पड़ते हैं। यह प्रस्तावित मार्ग दो बड़ी राष्ट्रीय राजमार्गों के बीच में लिंक मार्ग के रूप में कार्य करेगा तथा पूर्वांचल के एक बड़े भूभाग के संपूर्ण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। यह प्रस्तावित नवीन लिंक राष्ट्रीय राजमार्ग आलापुर विधानसभा एवं सुदूर पूर्वांचल के ग्रामीण क्षेत्र के लिए विकास की नई इबारत लिखेगा एवं प्रत्येक प्रकार से इस पिछड़े क्षेत्र को एक नई पहचान दिलायेगा।

No comments