Header Ads

.

कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई


अंबेडकर नगर
*कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई*
अंबेडकर नगर मंडलायुक्त/ नोडल अधिकारी  एमपी अग्रवाल द्वारा शासनकीप्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों के प्रभावी अनुश्रवण एवं स्थली निरीक्षण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। तहसील अकबरपुर के अंतर्गत 25 डिफाल्टर मिलने पर समय अंतर्गत डिफाल्टर को निस्तारण हेतु  निर्देशित किया गया। बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित 5 तहसीलों के संबंध में अपर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि तमसा नदी में पानी आने के कारण 5 तहसीलें प्रभावित हुई हैं।जिसके अंतर्गत 3289.17 हेक्टेयर में 10853 किसान प्रभावित हुये है। बैठक के दौरान धान क्रय की तैयारियों के संबंध में अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 78 केंद्र स्थापित किए जाने हैं जिसमें से 67 क्रय केंद्रों का चयन कर लिया गया है। आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि कम से कम क्रय केंद्र हेतु अनुमति प्रदान करें। उन समितियों को ही चयन किया जाए जिनके खाते में 50 लाख से अधिक धनराशि संरक्षित हो। धान खरीद हेतु किसान का पंजीकरण किया जा रहा है। कोविड-19 के अंतर्गत वैक्सीनेशन की स्थिति स्पष्ट न करने के कारण नाराज आयुक्त महोदय द्वारा  मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्ट दिए जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का 1 दिन का वेतन काटते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। गड्ढा मुक्त के समीक्षा के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अकबरपुर द्वारा अवगत कराया गया कि दो सड़को को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है और एक को नवीनीकरण में ले लिया गया है। गड्ढा मुक्त के अंतर्गत अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी द्वारा अवगत कराया गया कि विशेष मरम्मत के अंतर्गत 83 सड़कें ली गई है। जिसे 30 नवंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जनपद अंबेडकर नगर में तीन स्थलों नगर पालिका अकबरपुर के बीएन इंटर कॉलेज, नगर पालिका जलालपुर के नरेंद्र देव इंटर कॉलेज तथा नगर पालिका टांडा के हकीम कलब चिंतौरा चौराहा में दिनांक 28 अक्टूबर से 4 नवंबर 2021 तक दीपावली मेला का आयोजन किया गया है। इसके संबंध में मंडलायुक्त ने अपर जिलाधिकारी से मेले के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।  बैठक के दौरान आयुक्त  द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वोटर लिस्ट में जेंडर रेसियो बढ़ाने हेतु 18 वर्ष से अधिक लड़कियों/ महिलाओं का अधिक से अधिक फॉर्म 6 भराकर वोटर लिस्ट में सम्मिलित किया जाए ।जिससे जेंडर रेशियो बढ़ सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला,अनुपम सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, अपर जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी भूपेंद्र तिवारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित हैl

No comments