Header Ads

.

झुका प्रशासन, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरागत तरीके से गोमती नदी में ही होना शुरू हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन

*सुल्तानपुर-ब्रेकिंग*

*झुका प्रशासन, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरागत तरीके से गोमती नदी में ही होना शुरू हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन*

*प्रथम दुर्गा के विसर्जन के साथ शुरू हुआ विसर्जन का सिलसिला, नम आंखों से दी श्रद्धालुओं ने माँ को विदाई*

*सुल्तानपुर- झुका प्रशासन, दी अनुमति,घाट की ओर बढ़े श्रद्धालु।एक बार फिर माँ का जयकारे लगाते समिति के सदस्यों ने दुर्गा प्रतिमाओं को रथ से उतार कर हाथों में पकड़र घाट की ओर विसर्जन करने को बढ़े। घाट पर लगने लगा मूर्तियों का अम्बार। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे जोश ए खरोश में श्रद्धालु व पूजा समिति।सदैव से ही गोमती नदी में ही दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जन करने की रही है परंपरा।एक-एक कर दर्जनों मूर्तियां पहुँची गोमती नदी के पावन तट, 5 बजकर 45 मिनट पर हुआ प्रथम दुर्गा का गोमती नदी में विसर्जन, नम आंखों से श्रद्धालुओं ने दी माँ को विदाई।पूरी रात चलेगा विसर्जन का सिलसिला, कल देर शाम विसर्जन समाप्त होने की संभावना।s*

No comments