Header Ads

.

मंदिरों में लौटी रौनक, आज से नवरात्र महोत्सव


अंबेडकर नगर
*मंदिरों में लौटी रौनक, आज से नवरात्र महोत्सव*
अंबेडकरनगर : आस्था का महापर्व नवरात्र की आज से शुरुआत हो गई। देवी मंदिर पूरी तरह सज-धजकर तैयार हैं। घरों में कलश स्थापना की तैयारियां बुधवार दिनभर चलती रहीं। आदि शक्ति मां दुर्गा के पावन पर्व पर बाजारों में भी काफी रौनक दिखी। चुनरी, नारियल और मिट्टी के कलश बाजार में जगह-जगह सजे नजर आए। श्रद्धालुओं ने पूजा-पाठ की सामग्री की जमकर खरीदारी की। कोरोना संक्रमण कम होने से सार्वजनिक स्थानों पर भी पंडाल सजाए जा रहे हैं। मां दुर्गा की मूर्तियां श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली पर ले जाते दिखे। श्रद्धालुओं ने घरों में कलश स्थापित करने की तैयारी भी कर रखी है। गुरुवार सुबह विधि-विधान से कलश स्थापित कर श्रद्धालु अगले नौ दिनों तक माता रानी के विभिन्न स्वरूपों की आराधना करेंगे। कटेहरी में मीरपुर के पंडित दिवाकर शास्त्री ने बताया कि सुबह छह से 11 बजे तक कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त है।पहले दिन मां शैलपुत्री स्वरूप की होगी पूजा : नवरात्र का पहला दिन देवी शैलपुत्री को समर्पित है। शैलपुत्री राजा हिमालय की बेटी हैं। देवी का वाहन बैल या वृषभ है। उन्हें उमा के नाम से भी जाना जाता है। माता दाहिने हाथ में सदैव त्रिशूल धारण किए रहती हैं। इसी त्रिशूल से वह शत्रुओं का नाश करती हैं। उनके बाएं हाथ में कमल का फूल रहता है, जो शांति तथा ज्ञान का प्रतीक है। श्रद्धालु ज्ञान की प्राप्ति के लिए मां शैलपुत्री स्वरूप की पूजा करते हैं।
बाजारों एवं मंदिरों में लौटी रौनक : पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते शारदीय नवरात्रि पर पूरी तरह से पाबंदी लगी थी, लेकिन इस बार इससे राहत मिली है। ऐसे में मंदिरों को पूरी तरह सजाया गया है। पंडालों को भी आकर्षक स्वरूप देकर नवरात्र उत्सव को और भक्तिमय बनाया जा रहा है। मां दुर्गा की मूर्ति एवं कलश स्थापना की तैयारियां बुधवार देर शाम तक चलती रही।पूजा सामग्री एवं फल पर महंगाई की मार : नवरात्र शुरू होने से पहले पूजा के सामानों एवं फल आदि की दुकानों पर भीड़ बढ़ने से बाजारों में रौनक रही। महंगाई भी चरम पर दिखी। फल एवं पूजा सामग्री के दामों में बेतहाशा वृद्धि देखी गई। सेब 70 रुपये से बढ़कर 100 से 110, अनार 100 से बढ़कर 120 रुपये, नारियल 25 रुपये से बढ़कर 30-35, संतरा व केला 30 से बढ़कर 50 रुपये, आलू 18-20 रुपये, टमाटर 40 से 50 रुपये में बिक रहा हैविद्युतनगर: नवरात्र के साथ शुरू हो रहे दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आसपास के क्षेत्रों में स्थित मां दुर्गा के मंदिरों की साफ-सफाई कर अलौकिक सजावट की गई है। जगह-जगह मां दुर्गा के बने पंडालों के कपाट गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन-अर्चन के उपरांत खोल दिए जाएंगे। टांडा नगर सहित ग्रामीणांचल में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर उनकी उपासना के लिए बुधवार दिनभर दुर्गा प्रतिमाओं को पंडालों तक ले जाने का क्रम चलता रहा। नगर क्षेत्र के कुछ पंडालों के कपाट नवरात्र के पंचम दिन पर खुलेंगे। देवी मंदिरों को इलेक्ट्रानिक लाइटों व फूलों से सजाया गया है। पंडालों को भव्यता देने के साथ ही आकर्षक व सुंदर बनाने में दुर्गा पूजा समितियां जुटी रहीं। ब्राहिमपुर, ईनामीपुर, काश्मिरिया, सकरावल, आसोपुर, मखदूम नगर, विद्युतनगर आदि स्थानों पर मां दुर्गा के पंडालों के कपाट धार्मिक अनुष्ठानों के बीच खोले जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सीओ संतोष कुमार ने बताया कि आयोजन के दौरान कड़ी सुरक्षा रहेगी। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

No comments