Header Ads

.

कोरोना वैक्सीनेशन में ढिलाई पर नाराजगी, सीएमओ को प्रतिकूल प्रविष्टि


अंबेडकर नगर
*कोरोना वैक्सीनेशन में ढिलाई पर नाराजगी, सीएमओ को प्रतिकूल प्रविष्टि*
अंबेडकरनगर। अयोध्या मंडल के आयुक्त की समीक्षा बैठक में बिना तैयारी के पहुंचना सीएमओ को भारी पड़ा। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन कार्य की अपडेट स्थिति के संबंध में पूछे गए प्रश्न के जवाब में सीएमओ डॉ. श्रीकांत शर्मा बगलें झांकने लगे। इसे कोविड कार्य में गंभीर लापरवाही मानते हुए मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सीएमओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। बैठक के बाद आयुक्त ने लोहिया भवन में आयोजित समारोह में 3200 लाभार्थियों को 111 करोड़ का ऋण प्रमाणपत्र वितरित किया। जिला मुख्यालय स्थित सीएचसी का निरीक्षण कर इलाज की सुविधाओं को और बेहतर बनाने की जरूरत जताई।जिले के एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पहुंचे आयुक्त एमपी अग्रवाल कलेक्ट्रेट सभागार में विकास योजनाओं की प्रगति परखने को आयोजित एक बैठक में हिस्सेदारी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मौजूद सीएमओ डॉ. श्रीकांत शर्मा से जिले में चल रह कोरोना वैक्सीनेशन की अपडेट स्थिति के बारे में जानकारी पूछी। सीएमओ इसका जवाब नहीं दे पाए। इस पर नाराजी जताते हुए आयुक्त ने सीएमओ के चरित्र पंजिका में प्रतिकूल प्रविष्ट दर्ज करने का निर्देश दिया। इस दौरान एडीएम अशोक कनौजिया ने बताया कि अतिवृष्टि से जिले की सभी पांच तहसीलों में तमसा व अन्य नदियों की बाढ़ से कुल 10853 किसान प्रभावित हुए हैं जबकि 3289 हेक्टेअर फसल पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। बताया कि एक नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीद के लिए 67 क्रय केंद्रों का चयन कर लिया गया है। गड्ढामुक्त अभियान की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि यह कार्य जल्दी पूरा कर लिया जाए।
मंडलायुक्त ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जेंडर अनुपात बढ़ाने के लिए 18 वर्ष से अधिक युवतियों व महिलाओं का नाम सूची में अधिक से अधिक जोड़ने पर जोर दिया। इस दौरान डीएम सैमुअल पॉल एन ने जिले में तेजी से चल रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए भरोसा दिलाया कि सभी कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ संपन्न कराया जा रहा है।निरीक्षण में अस्त व्यस्त मिले दस्तावेज आयुक्त ने डीएम सैमुअल पॉल एन, एसपी आलोक प्रियदर्शी व सीडीआ घनश्याम मीण के साथ अकबरपुर सीएचसी का निरीक्षण किया। वहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कक्ष में फाइलें अस्त व्यस्त पाई गईं। शौचालय के साथ ही कर्मचारी आवास जर्जर पाए गए। दोनों की विधिवत मरम्मत का निर्देश दिया। यहां थर्मल स्क्रीनिंग व टीकाकरण का कार्य होता हुआ पाया गया।

No comments