मग़फ़ेरा खातून पीजीटी प्रवक्ता पद पर हुई चयनित
*मग़फ़ेरा खातून पीजीटी प्रवक्ता पद पर हुई चयनित*
मंज़िले उन्हे मिलती है जिनके सपनो मे जान होती है ,पंख से कुछ नही होता हौसलो से उड़ान होती है यह कारनामा कर दिखाया है जलालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगपुर निवासी हाजी महमूदुल हसन की होनहार सुपुत्री महावीर महिला महाविद्यालय की शिक्षिका मग़फ़ेरा खातून ने उत्कृष्टता का मापदंड छुते हुए टीजीटी पीजीटी दोनो परिक्षा पास कर गणित विषय मे प्रवक्ता के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।तो वहीं मग़फ़ेरा ने अपनी सफलता को पुरा श्रेय अपने गुरूजनो व माता पिता को देते हुए सबका आभार जताया। मग़फ़ेरा के पिता हाजी महमूदुल हसन ने बताया कि मेरी बेटी शुरू से ही होनहार छात्रा रही है आपको बता दें कि प्रारंभिक शिक्षा मदरसा फज़ले रहमानिया तथा दसवी व बारहवी की परिक्षा प्रथम श्रेणी मे पास किया तथा अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी से बीएससी व एमएससी की परिक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया तथा सरदार पटेल महाविद्यालय से बीएड की सफलता हासिल की थी। वर्तमान मे महावीर महिला महाविद्यालय मे कार्यरत रहते हुए टीजीटी पीजीटी दोनो परिक्षा पास कर गणित विषय में प्रवक्ता पद पर चयनित होने से पुरा परिवार झूम उठा है। मालूम हो कि क्षेत्र मे मग़फेरा के चयन से जहां उनके के घर बधाइयो का तांता लगा हुआ है वही बधाई देने वालों मे बलरामपुर जनपद के महाराजगंज तराई केप्रधानाचार्यहफ़ीज़ुर्रहमान,मामू मोहम्मद असजद, मोहम्मद अख़्तर, मोहम्मद आलम,मोहम्मद असअद,साजिद फ़रीदी, समेत आदि लोग रहे।
Post a Comment