Header Ads

.

सुरक्षा व यातायात व्यवस्था पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर


अंबेडकर नगर
*सुरक्षा व यातायात व्यवस्था पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर*
अंबेडकरनगर। सीएम के आगमन पर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था की निगरानी के लिए पुलिस प्रशासन शनिवार को ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करेगा। इसके लिए जरूरी तैयारियां एक दिन पहले ही शुक्रवार को पूरी कर ली गईं। शुक्रवार को ड्रोन कैमरे के माध्यम से कार्यक्रम स्थल हवाई पट्टी व आसपास के क्षेत्रों का जरूरी सर्वेे भी किया गया। इससे यह पता लगाने की कोशिश की गई कि किस तरह कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकता है।शनिवार 23 अक्तूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन पर ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल पुलिस करेगी। इसमें सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात प्रबंधों पर भी नजर रखी जाएगी। ड्रोन कैमरे के माध्यम से शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल का सर्वे किया गया। ड्रोन कैमरों के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की गई कि कार्यक्रम के दौरान ऐसा न हो कि किसी भी तरफ से पशुओं आदि का झुंड पहुंच जाए या फिर किसी अन्य प्रकार से सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लग सके। ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल एसपी आलोक प्रियदर्शी व एएसपी संजय राय ने अपनी मौजूदगी में कराया।एएसपी ने बताया कि कुल चार ड्रोन कैमरों का प्रयोग किया जा रहा है। इसके माध्यम से सुरक्षा के साथ-साथ मुख्य रूप से यातायात व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। पार्किंग वाले स्थलों से लेकर प्रतिबंधित किए गए मार्गों पर वाहन तो नहीं चल रहे, यह ड्रोन कैमरे के माध्यम से देखा जाएगा। ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल इसलिए भी किया जाएगा कि कार्यक्रम में आने वाले वाहन सही दिशा से पहुंच रहे हैं या नहीं।

No comments