जिला अधिकारी के जांच से असंतुष्ट शिकायतकर्ता ने दोबारा कराई जांच
मिल्कीपुर-अयोध्या। अमानीगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत तिन्दौली में विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत तिन्दौली गांव निवासी रणधीर सिंह पुत्र शंकर बक्श सिंह ने बीते 30जुलाई 2021को मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में उपस्थित होकर ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा कराये गए ग्राम पंचायत में विभिन्न कार्यों की जांच कराने की मांग की थी।जिसकी जांच जिला मजिस्ट्रेट अयोध्या अनुज कुमार झा को मिली थी।जिला मजिस्ट्रेट ने अपने रिपोर्ट में बताया गया है कि सम्बंधित शिकायती पत्र की जांच बीते 6जुलाई को जिला आबकारी अधिकारी अयोध्या अतुल चंद द्विवेदी से करायी गई थी।जिनकी जांच में शिकायत निराधार पायी गयी थी।जिसके आधार पर शिकायती पत्र का निस्तारण कर दिया था।
डीएम के निर्देश पहुंचे जिला पंचायत राज अधिकारी शीतला प्रसाद सिंह वा जिला विकास अधिकारी ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की जिसमें शौचालय ,नाली, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री आवास की गुणवत्ता को परखा तथा लाभार्थियों से बातचीत की डीपीआरओ ने बताया कि मामले की जांच की गई है जल्द ही जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौपी जाएगी।
शिकायतकर्ता रणधीर सिंह का कहना है कि दोबारा आई जांच टीम से भी हम संतुष्ट नहीं हैं पुनः शिकायत की जाएगी।
Post a Comment