Header Ads

.

मांगों के समर्थन में अभियन्ता संघ ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

*मांगों के समर्थन में अभियन्ता संघ ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन*

अम्बेडकरनगर। मांगों के समर्थन में मंगलवार को अधिशासी अभियन्ता समेत कई अधिकारियों ने बांह में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया हांलाकि दिन भर अधिकारियों ने विभागीय कार्य को सम्पादित भी किया। लम्बित मांगों को शीघ्र पूरा किए जाने की मांग करते हुए कहा कि यदि शीघ्र पूरा नहीं हुआ तो प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर अनिश्चित कालीन प्रदर्शन कर कार्य से विरत भी रहा जाएगा।

अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खंड अकबरपुर इंजीनियर विनय पटेल ने कहा कि सभी ऊर्जा निगमों का एकीकरण कर यूपीएसईबी लिमिटेड का पुनर्गठन किया जाए तथा वर्ष 2000 के बाद नियुक्त सभी अभियन्ताओं को पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि छह अक्तूबर 2020 को कैबिनेट उपसमिति के साथ हुए समझौते का अनुपालन करते हुए माह सितम्बर/अक्तूबर 2020 में वाराणसी, प्रयागराज व अन्य शहरों में अभियन्ताओं तथा कर्मचारियों के विरुद्ध दर्ज हुए एफआईआर को वापस लेते हुए ऊर्जा निगमों में बिना समुचित चयन के तैनात किए गए अधिकारियों को शीघ्र हटाया जाए। वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग करते हुए कहा कि सहायक अभियन्ता का गे्रड वेतन 6600 रुपए के स्थान पर 78500, एक्सईएन के ग्रेड वेतन 8900 रुपए के स्थान पर 14300 रुपए, अधीक्षण अभियन्ता के ग्रेड वेतन 10 हजार के स्थान पर एक लाख 53 हजार रुपए, मुख्य अभियन्ता टू के वेतनमान 67 हजार रुपए के स्थान पर 187700 रुपए तथा मुख्य अभियन्ता वन के वेतनमान 75500 रुपए के स्थान पर 205400 रुपए दिया जाए। सांकेतिक धरने में उपखंड अधिकारी उमेश कुमार, सौरभ सिंह, हनुमान प्रसाद मिश्रा, रंजीत कुमार व अन्य मौजूद रहे।

No comments