Header Ads

.

अनियमितता में एडीओ और सेक्रेटरी फंसे


अंबेडकर नगर
*अनियमितता में एडीओ और सेक्रेटरी फंसे*
अम्बेडकरनगर। अफसरों की लापरवाही का फायदा उठाकर कर्मचारी ग्राम पंचायतों में जमकर लूट खसोट में लगे हुए हैं। एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला भियाव विकासखंड के ग्राम पंचायत भियांव का है। यहां पर एडीओ पंचायत और ग्राम पंचायत अधिकारी पर हजारों रुपए के अनियमितता और गबन का आरोप है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
पंचायत चुनाव के समय प्रशासक की नियुक्ति के दौरान 25 लाख से अधिक धन खर्च करने पर शासन की तरफ से कराई गई जांच में भियांव विकासखंड के ग्राम पंचायत भियांव में 81995 रुपए का गबन पकड़ा गया है। मामले में मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर जिला पंचायत राज अधिकारी अवनीश कुमार श्रीवास्तव ने तत्कालीन प्रशासक एडीओ पंचायत शैलेंद्र सिंह और ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश तिवारी को नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। इससे पहले ग्राम पंचायत नागपुर खासपुर और भी भिदुंड़ में अनियमितता पाए जाने पर एडीओ पंचायत और ग्रामपंचायतअधिकारियों को नोटिस जारी की गई। एक मामले में निलंबन भी किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी अवनीश श्रीवास्तव ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments