Header Ads

.

वीडीओ से अभद्रता मामले में प्रधान प्रतिनिधि समेत चार पर केस


अंबेडकर नगर
*वीडीओ से अभद्रता मामले में प्रधान प्रतिनिधि समेत चार पर केस*
अंबेडकरनगर। कार्यालय में घुसकर अभद्रता करने व सरकारी कागजात फाड़ने के मामले में ग्राम विकास अधिकारी की तहरीर पर एसपी के निर्देश पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समेत चार लोगों के खिलाफ टांडा कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया। साथ ही मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
बीते मंगलवार को टांडा कोतवाली क्षेत्र के अमिया बाभनपुर गांव निवासी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इंद्रजीत अपने तीन साथियों के साथ पकड़ी भोजपुर स्थित ग्राम विकास अधिकारी मांडवी उपाध्याय के कार्यालय पर पहुंचे। मांडवी का आरोप है कि इंद्रजीत व उनके साथियोें ने उनसे अभद्रता शुरू कर दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने सरकारी कागजातों को फाड़कर फेंक दिया। इसके बाद धमकी देते हुए वहां से भाग गए।इसके बाद मांडवी ने एसपी आलोक प्रियदर्शी के कार्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की। साथ ही मामले में आरोपियों पर केस दर्ज करने के लिए शिकायतीपत्र भी सौंपा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने टांडा कोतवाली पुलिस को केस दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसी मामले में अब टांडा कोतवाली पुलिस ने इंद्रजीत, विनोद सिंह उर्फ साधू सिंह, दीपू शर्मा व सुरेश कुमार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

No comments