संयुक्त जिला चिकित्सालय अंबेडकर नगर में 600 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट के कार्य का शुभारंभ हुआ
*संयुक्त जिला चिकित्सालय अंबेडकर नगर में 600 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट के कार्य का शुभारंभ हुआ*
अंबेडकरनगर महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय अंबेडकरनगर में ऑक्सीजन प्लांट के कार्य का शुभारंभ ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार एनटीपीसी टांडा द्वारा वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर का शुभारंभ ऐम्स परिसर ऋषिकेश उत्तराखंड से वर्चुअल तरीके से किया गया। इसका सीधा प्रसारणजिलाअस्पतालअंबेडकर में दिखाया गया प्रधानमंत्री द्वारा देश के विभिन्न जिलों में कोरोना से लड़ने के लिए निर्मित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही संयुक्त जिला चिकित्सालय अंबेडकर नगर के 600 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट के कार्य का शुभारंभ हुआ। यह एनटीपीसी टांडा द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व के सामुदायिक विकास के अंतर्गत बनाया जा रहा है। कार्यक्रम मे विधायक टांडा संजू देवी, जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, सीजीएम एनटीपीसी टांडा एस.के सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश, उप महाप्रबंधक परवेज खान, डॉक्टर की टीम तथा एनटीपीसी के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेl
Post a Comment