जिला संवाददाता पारसनाथ ✍️✍️✍️✍️✍️ न्यूज 24 इंडिया जनता की आवाज। जनपद अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश। टांडा विकासखंड के घूरनपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान दिनेश कुमार की कार्यशैली से खुश हैं वहां के ग्रामीण।
टांडा विकासखंड के घूरनपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान दिनेश कुमार की कार्यशैली से खुश हैं वहां के ग्रामीण।
अंबेडकर नगर।
टांडा।
विकासखंड टांडा के अंतर्गत ग्राम पंचायत घूरनपुर के वर्तमान ग्राम प्रधान की कार्यशैली से प्रभावित व खुश है वहां के ग्रामवासी। आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत में ग्रामीणों से बातचीत के दौरान ग्राम प्रधान दिनेश कुमार ने बताया कि मैंने ग्राम सभा के समुचित विकास के लिए कदम बढ़ा दिया है। कुछ लोगों को आवास भी उपलब्ध हो चुका है। और इसके अलावा गांव में नाली अथवा खरड़ंजा की जोभी समस्या है उसका शीघ्र निदान होगा उसे सुचारु रुप से कराऊंगा तथा गांव के समस्त विकास के लिए सदैव अग्रसर रहूंगा। उनका कहना है कि सरकार गांव के विकास के लिए जो भी धन उपलब्ध कराएगी उससे ज्यादा से ज्यादा गांव में विकास को प्रगति देने का कार्य बेहतरीन ढंग से किया जाएगा इसके साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबों तक इमानदारी से पहुंचे यह मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।
Post a Comment