जिला संवाददाता-पारसनाथ ✍️✍️✍️✍️✍️✍️ न्यूज 24 इंडिया जनता की आवाज। जनपद अम्बेडकरनगर उत्तर प्रदेश। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर द्वारा साप्ताहिक कार्यशाला उद्यमिता पर विचार एवं सकारात्मक सोच से विकास संभव।
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर द्वारा साप्ताहिक कार्यशाला उद्यमिता पर विचार एवं सकारात्मक सोच से विकास संभव।
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर में चल रहे पांच दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तीसरे दिन ऊर्जा ग्राम इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉक्टर रिनीता दुबे ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर छात्र छात्राओं के पर्सनालिटी का मूल्यांकन किया। विद्यार्थियों में नकारात्मक विचार कम करने के लिए सुझाव दिया। इस कार्यक्रम में ऊर्जा ग्राम इंडिया नोएडा के संस्थापक व प्रबंधन निदेशक डॉक्टर उत्पर्ण दूबे द्वारा व्यक्तिगत से सम्मिलित होकर विद्यार्थियों का माइंड मैपिंग, सेल्फ स्टडीज, प्रॉब्लम सॉल्विंग अप्रोच पर वर्कशॉप कराया। श्री मनोज कुमार ceo ज्योतिषी शेरो ग्रुप जमशेदपुर ने उद्यमिता विकास के गुण सिखाएं। और छात्रों से अपने विचार को विकसित करने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में आई आई टी कानपुर के प्रोफ़ेसर अमिताभ उपाध्याय ने कोविड के दौरान आई आई टी कानपुर द्वारा किए गए इनोवेशन को बताया इस कार्यक्रम में एल सी बी फर्टिलाइजर के फौन्टर श्री अक्षय श्रीवास्तव एवं श्री मुकेश ने अपने उद्यमिता के बारे में बताया। आई आई टी कानपुर के प्रोफ़ेसर जे० रामकुमार ने विद्यार्थियों को उद्यमिता के विभिन्न रास्तों का सुझाव दिया इस कार्यक्रम से छात्रों में नई ऊर्जा आई। और अपने विचारों को विकसित करने के लिए अग्रसारित हुए।
Post a Comment